Trending News

शिवभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 17 मई को सुबह 5 बजे खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 11th March , 2021 12:32 pm

केदारनाथ- उत्‍तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए खोल द‍िए जाएंगे। वेदपाठियों और तीर्थपुरोहितों ने पूजा पाठ के बाद शुभ मुहर्त निकाला है. ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से बाबा केदार के कपाट खुलने की घोषणा हुई है।

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए 13 मई को भगवान भैरवनाछ की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद 14 मई को बाबा केदार की डोली फाटा में विश्राम करेगी। 15 मई को यह डोली गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। आपको बता दें क‍ि केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।

गढ़वाल हिमालय में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। गौरतलब है क‍ि बदरीनाथ के कपाट खोलेन जाने के लिए शुभ मुहूर्त का ऐलान मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके किया गया था। यह शुभ मुहूर्त नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित एक समारोह के दौरान न‍िकाला गया था। बारिश और बर्फबारी के बीच विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर बंद किए गए थे। बीते यात्रा वर्ष में 1 लाख 35 हजार 23 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।

Latest News

World News