[Edited By: Punit tiwari]
Wednesday, 28th April , 2021 03:50 pmनई दिल्ली-कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मुलाकात की। इस मुलाकात में वायु सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को वायु सेना द्वारा कोरोना काल में की जा रही मदद के बारे में अवगत कराया।
Took stock of the ongoing efforts by the Indian Air Force to mitigate the COVID-19 situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2021
IAF is focussing on various aspects of COVID relief work, which is helping many citizens across the nation. https://t.co/jWqnAo9bnL
वहीं पीएम मोदी ने ऑक्सीजन टैंकरों और अन्य आवश्यक सामग्री के परिवहन में ऑप्स की गति, पैमाने और सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में कहा कि कोरोना संबंधित ऑप्स में लगे वायुसेना के जवान सुरक्षित रहें। उन्होंने सभी कोरोना से संबंधित ऑप्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में भी बात की।