Trending News

NCC कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा,'आपके प्रयासों से मजबूत होता है भरोसा'

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 28th January , 2021 12:58 pm

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी को इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखें। प्रधानमंत्री के सामने मार्च करने वाले एनसीसी कैडेट्स में लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे मान्यता प्राप्त कॉलेज का भी एक दल है। 34 कैडेट का ये दल करियप्पा ग्राउंड में होने वाली एनसीसी की रैली में शामिल हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनसीसी ने अनुशासन को लेकर अपनी जो छबि बनाई है, उससे सभी प्रभावित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके प्रयासों को देखकर भरोसा और ज्यादा मजबूत होता है। पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वच्छता के काम में एनसीसी कैडेट हमेशा आगे दिखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आकर हमेशा सुखद अनुभव होता है, हर किसी को गर्व होता है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन देशों में समाज में अनुशासन होता है, वो देश हर क्षेत्र में परचम लहरा जाते हैं। सभी युवाओं को अपने साथ आसपास के लोगों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए।

 

Latest News

World News