[Edited By: Punit tiwari]
Tuesday, 16th February , 2021 11:32 amनई दिल्ली-देशभर में आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2021
मेरी कामना है कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे।
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
नव उमंग व नई ऊर्जा के प्रतीक बसंत पंचमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2021
विद्या की देवी मां सरस्वती सबके जीवन में ज्ञान, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/bwgFRrLVgu
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, नव उमंग व नई ऊर्जा के प्रतीक बसंत पंचमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या की देवी मां सरस्वती सबके जीवन में ज्ञान, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूं।
वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन में हर्ष, उल्लास, ज्ञान और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी कामना है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 16, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन में हर्ष, उल्लास, ज्ञान और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी कामना है।
प्रकृति के नव सृजन और विद्या तथा ज्ञान के पर्व बसंत पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2021
विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के आलोक से आलोकित करें।
आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी अपनी बेटियों को शिक्षित करने हेतु संकल्पित हों।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, प्रकृति के नव सृजन और विद्या तथा ज्ञान के पर्व बसंत पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के आलोक से आलोकित करें। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी अपनी बेटियों को शिक्षित करने हेतु संकल्पित हों।