Trending News

PM मोदी आज IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 23rd February , 2021 12:11 pm

कोलकाता-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी यानी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बलरामपुर में निर्मित इस अस्पताल में 650 बेड हैं। अस्पताल के निर्माण में 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी उपस्थित रहेंगे। 

शिक्षा मंत्रालय के समर्थन से आईआईटी खड़गपुर ने इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को बनाया है। यह अस्पताल कई मायनों में अहम है। इसमें नवीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।अस्पताल में मजबूत बायोमेडिकल, क्लिनिकल और ट्रांसलेशनल रिसर्च, रिमोट डायग्नोस्टिक्स के विकास, टेलीमेडिसिन, टेलीरेडोलॉजी के साथ ही दवाएं बनाने और वितरण करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संस्थान में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के अलावा एमबीबीएस कार्यक्रम की भी शुरुआत होने की उम्मीद है।

 

Latest News

World News