[Edited By: Admin]
Wednesday, 21st August , 2019 01:25 pmपरिणीति चोपड़ा फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग कर रही हैं और इस फिल्म का पहला लुक बुधवार को परिणीति ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अपने इस पहले लुक में परिणीति काफी खतरनाक अंदाज मेें नजर आ रही हैं.
बाथटब में बैठी परिणीति के माथे पर चोट का निशान साफ नजर आ रहा है और उससे खून रिसता नजर आ रहा है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, 'कुछ ऐसा, जो इससे पहले मैंने कभी नहीं किया. और यह मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार है.'
'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में परिणीति लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस कृति कुल्हारी भी नजर आएंगी जो एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखने जा रही हैं. यह फिल्म इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे निर्देशक रिभू दासगुप्ता ने निर्देशित किया था और उस फिल्म में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी नजर आई थीं.