Trending News

नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन, धारा 144 लागू, 17 मेट्रो स्टेशन बंद

[Edited By: Admin]

Thursday, 19th December , 2019 01:38 pm

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर देशभर के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर सुबह से 17 मेट्रो स्टेशन बंद किए जा चुके हैं. बंद करने का मतलब है कि इन स्टेशनों के न तो प्रवेश द्वार(एंट्री गेट) और न ही निकास द्वार(एक्जिट गेट) खुले होंगे। साथ ही इन मेट्रो स्टेशनों पर कोई ट्रेन रुकेगी भी नहीं. इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कें भी बंद कर दी हैं.

हालांकि इतनी राहत जरूर होगी कि जिन मेट्रो स्टशनों पर इंटरचेंज की सुविधा है वहां पर यह सुविधा जारी रहेगी. यानी जितने स्टेशन बंद हैं उनमें से जिन पर भी इंटरचेंज की सुविधा होगी वहां ट्रेन रुकेगी, अन्यथा किसी और स्टेशन पर नहीं रुकेगी. हमारी इस स्टोरी में जानिए कौन से हैं वो मेट्रो स्टेशन और सड़कें....

ये मेट्रो स्टेशन आज बंद- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिर्का, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय,  पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, वसंत विहार

केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस पर जारी रहेगी इंटरचेंज की सुविधा

प्रियंका गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

प्रियंका गांधी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन बंद हैं.इंटरनेट बंद है. हर जगह धारा 144 लागू की गई है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है, जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएं हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं.

Latest News

World News