Trending News

भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश सरकार को कहा 'कुपोषित सरकार', आंगनबाड़ी में बच्चों को खाने में अंडा देने पर भड़के

[Edited By: Admin]

Friday, 1st November , 2019 01:57 pm

भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. गोपाल ने कहा कि भारत के जो संस्कार हैं, सनातन संस्कृति के संस्कार हैं. सनातन संस्कृति में मांसाहार निषेध है. अगर बचपन से ही हम इसे खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी हो जाएंगे.

आंगनबाड़ी में बच्चों को खाने में अंडा देने को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "एक कुपोषित सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. वो बच्चों को अंडा खिलाए. जो नहीं खाते हों उन्हें जबरन खिलाए. मुर्गे खिलाएगी, बकरे खिलाएगी और जो कुछ बनेगा वो खिलाएगी. भारत के जो संस्कार हैं, उनमें मांसाहार निषेध है.

हम जबरन किसी को नहीं खिला सकते, अगर बचपन से ही हम उन्हें ये सिखाएंगे तब तो बड़े होकर पता नहीं वो गोश्त तो खाएंगे ही साथ ही नरभक्षी भी न हो जाएं. मैं तो वर्ण से ब्राह्मण हूं इसलिए कभी लहसुन-प्याज भी नहीं खाया. लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि ये प्रवृत्ति ठीक नहीं है. हम किसी को जबरन खान-पान के मामले में बाध्य नहीं कर सकते हैं."

Latest News

World News