Trending News

कथक गुरु और एक्टर कृष्णन नहीं रहे, बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां ले चुकी हैं वीरू से ट्रेनिंग

[Edited By: Admin]

Sunday, 8th September , 2019 12:26 pm

कथक गुरु और मशहूर एक्टर वीरू कृष्‍णनन  ने शनिवार को आखिरी सांस ली। कृष्णनन के निधन के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें याद किया है। बता दें कि राजा हिंदुस्तानी, दुल्हे राजा, इश्क, अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उनके करियर की यादगार परफोर्मेंस के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

उन्हें इन फिल्मों में एक्टिंग के लिए कथक गुरु के रूप में भी जाना जाता है। कई फिल्मी हस्तियों ने उनसे ट्रेनिंग ली है, जिसमें प्रियंका चोपड़, कैटरीना कैफ जैसे कई नाम शामिल है। हाल ही में बॉलीवुड ऐक्‍ट्रेस कटरीना कैफ से जब उनके फेवरिट टीचर के बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्‍होंने वीरू कृष्‍णनन का ही नाम लिया था।

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किसी यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कृष्णन को याद किया और उन्हें अपना गुरु बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने मुझे डांस सिखाया। डांस के प्रति आपका रुझान और समर्पण इतना प्रभावित करने वाला था कि हमने आपसे कथक के अलावा भी बहुत कुछ सीखा। आप हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी।'

Twitter पर छबि देखें

अभिनेत्री लारा दत्ता ने लिखा है, 'यह वास्तव में बहुत दुखद खबर है। गुरुजी के परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं। वे वास्तव में एक संस्थान थे और अपने छात्रों के साथ कथक और धैर्य के उनके जुनून ने उन्हें एक अनुकरणीय शिक्षक बना दिया।' इन स्टार्स के अलावा अथिया ने लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले गुरुजी. हमें सिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मेहनती, अनुशासित और कथक की कला से सच्चा प्रेम।'

Twitter पर छबि देखें

Twitter पर छबि देखें

बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुके कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने भी कृष्णन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कहा, 'मुझे ये लिखते हुए बहुत दुख रहा है कि मेरे प्यारे गुरुजी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं। मैं टीचर्स डे पर उनके लिए एक पोस्ट लिखने जा रहा था ताकि उनका और बाकी टीचर्स का आभार प्रकट कर सकूं।' 

Latest News

World News