Trending News

सारे चित्र-विचित्र ''प्राणी'' कानपुर में पाये जाते हैं ? 'कंपू' का Entertainment Seller City बनने का सफर

[Edited By: Admin]

Tuesday, 10th December , 2019 02:01 pm

सिनेमा , टेलीविजन और अब OTT (Over The Top-Digital media services)! ये तीनों ही ऐसे माध्यम हैं जो समाज की सोच को बनाने और बदलने का दम रखते हैं. 

किसी शहर की बोली-भाषा और बॉडी लैंग्वेज स्टाइल का दूर दराज के कस्बों और राज्यों के लोगों को लगातार आकर्षित करना और उन्हें  प्यारी लग जाना कोई मामूली विषय नहीं है.  

हमारी ये स्पेशल स्टोरी उस शहर (Entertainment seller city) पर केंद्रित है जो पिछले डेढ़ दशक (15 साल) से राष्ट्रीय-अतंर्राष्ट्रीय स्तर की कमाई कराने वाला मनोरंजन परोस रहा है. 

भोजपुरी और अवधी भाषा की लोकप्रियता हमेशा से रही है मगर पिछले कुछ सालों में 'कनपुरिया शैली' लोगों का कुछ ज्यादा ही आकर्षित कर रही है. कानपुर के लोगों का रहन-सहन, उनका बात करने का स्टाइल इतना ज्यादा मशहूर हो रहा है कि फिल्म और धारावाहिक निर्माता अपने कन्टेंट (कहानी) का बैकग्राउंड कानपुर पर सेट करके  लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश का  सबसे बड़ा औद्योगिक महानगर अब मनोरंजन से कमाई कराने वाले शहर के रूप में उभर चुका है.  

तो आइये आज हम आपको ले चलते हैं कानपुर के Entertainment Seller City बनने के रोचक सफर पर.....

Image result for bunty aur babli

https://www.youtube.com/watch?v=UuIplXLce0w

13 करोड़ की फिल्म 'बंटी और बबली' ने कमाये 64 करोड़

साल 2005 में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बंटी और बबली' ने  जबरदस्त कमाई करके कनपुरिया शैली को नेशनल लेवल की लोकप्रियता दिला दी थी. इस फिल्म में  अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म की टिकटों को सिनेमाहॉल के बाहर हाथों-हाथ खरीदा. केवल 13 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 64 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. फिल्म Yash Raj Films के बैनर तले रिलीज हुई, जिसे बनाया था आदित्य चोपड़ा ने. डायरेक्टर शाद अली ने फिल्म के जरिए छोटे शहर के युवाओं के सपनों को  टूटते-बिखरते और बनते दिखाया गया. फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक कानपुर में चली थी. इसी फिल्म से शहर की मशहूर मिठाई की दुकान 'ठग्गू के लड्डू' को नेशनल लेवल पर बड़ी पहचान मिली थी. फिल्म की कहानी के बैकग्राउंड में कानपुर को खास जगह दी गई थी. 

Image result for tashan movie

https://www.youtube.com/watch?v=KEazXPDj7a0

Image result for tashan movie

टिपिकल कनपुरिया स्टाइल में 'टशन' ने लगाया  ग्लैमर का जबरदस्त तड़का

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' ने अनिल कपूर को पहली बार विलेन बनने का मौका दिया. टशन में अनिल टिपिकल (ठेठ) कनपुरिया 'भैय्या जी' के रोल में थे. इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने छोटे शहर कानपुर की कहानी को बड़े शहरों से दिलकश अंदाज में जोड़ दिया. 'बंटी और बबली' की सक्सेस के बाद यशराज ने कनपुरिया बैकग्राउंड की कहानी पर फिर दांव लगाया. 'टशन' में करीना के साइज जीरो ने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का दिया. म्यूजिक और कैमरा प्रेजेंटेशन भी हाई लेवल रखा गया. टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर का अफेयर शुरू हुआ था.  इस फिल्म के बैकग्राउंड की कहानी पूरी तरह से कानपुर पर केंद्रित थी मगर शूटिंग मुंबई में कानपुर का सेट बनाकर की गई. टशन का बजट 31 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 51 करोड़ रहा. 

Image result for tanu weds manu 1

https://www.youtube.com/watch?v=w_HaezV0DqI

बिंदास 'तनुजा त्रिवेदी' की एक्टिंग ने कराई करोड़ों की कमाई  

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फैन फॉलोइंग इस कदर बढ़ाई कि बॉक्स ऑफिस पर कंगना सुपरहिट हो गईं. राइटर  हिमांशु शर्मा और डायरेक्टर आनंद एल रॉय की इस फिल्म में बिन्दास कनपुरिया लड़की तनुजा त्रिवेदी उर्फ तनु दर्शकों के दिलों पर छा गईं. इस फिल्म का टोटल बजट 17.5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70  करोड़ के आसपास जुटाया गया. शराब-सिगरेट और डांस की शौकीन तनु के रोल में कंगना ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. इस फिल्म का बैकग्राउंड  कानपुर पर बेस्ड था. फिल्म में शहर की मशहूर जगहों को भी दिखाया गया. तनु का कनपुरिया स्टाइल इस कदर वायर हुआ कि  सेकेंड पार्ट 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' 2015 में फिर रिलीज किया गया. 'तनु वेड्स मनु का दूसरा पार्ट भी जबरदस्त हिट रहा. 39 करोड़ बजट की  'तनु वेड्स मनु रिटर्न' ने 258 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. 

Related image

Related image

https://www.youtube.com/watch?v=YoWZf8E3ZH0

चुलबुल पांडे की कनपुरिया दबंग स्टाइल ने कमाये 265.32 करोड़

साल 2012 में 'दबंग' सीरीज की दूसरी फिल्म 'दबंग-2' पर्दे पर लगते ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोली. सुपरस्टार सलमान खान की दबंग-2 तो पूरी तरह से कानपुर पर ही केंद्रित थी. इस फिल्म में सलमान खान को कानपुर के बजरिया थाने का प्रभारी दिखाया गया.  लालगंज से ट्रांसफर होकर कानपुर आये दबंग चुलबुल पांडे कैसे खुद को  कनपुरिया अंदाज में डुबो देते हैं और बाहुबली 'बच्चा भैय्या' (प्रकाश राज) से पंगा लेकर दुविधा में फंस जाते हैं इसे भरपूर एक्शन और जोशीले अंदाज में दिखा गया. दबंग-2 में कानपुर के कई सीन दिखाई पड़ते हैं. देश-विदेश में छाये सलमान के फैन्स ने उनकी कनपुरिया दबंग स्टाइल को खूब सराहा था. यही वजह रही कि 74 करोड़ रुपये के बजट में बनी दबंग-2 ने 265.32 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान की ये सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. फिल्म राइटर दिलीप शुक्ला के चुटीले और जबरदस्त डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया था. 

Image result for katiyabaaz

https://www.youtube.com/watch?v=0UdChvGgCes

https://www.youtube.com/watch?v=zWzFoUnNazc

2014 में आई 'कटियाबाज' और छा गया लोहा सिंह

साल 2014 में बिजली चोरी जैसे मुद्दे पर फिल्म आई 'कटियाबाज',  जिसकी कहानी पूरी तरह से कानपुर पर ही केंद्रित थी. फिल्म के लगभग सभी सीन इसी शहर में शूट किए गए. कानपुरिया कलाकारों को एक्टिंग का मौका दिया गया. हालांकि इस फिल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं था. फिर भी इसने क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट हासिल किए. 'कटियाबाज' की कमाई की बात की जाये तो यह फिल्म 1 करोड़ के बजट में तैयार हुई और  करीब  1.68 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी. इस फिल्म में लोहा सिंह नाम का एक किरदार था जो कटिया डालने में माहिर होता है मगर उसे बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी पकड़ नहीं पाता क्योंकि वह बहुत शातिर कनपुरिया होता है. फिल्म के डायरेक्टर फहाद मुस्ताफ और दीप्ति कक्कड़ थे.  

Image result for jolly llb 2

https://www.youtube.com/watch?v=q07SQFmL4rM

'जॉली एलएलबी-2' में कानपुरिया मस्तमौला वकील बने अक्षय

साल 2017 में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2'  रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एडवोकेट जॉली यानी अक्षय कुमार को कानपुरिया दिखाया गया. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. कॉमेडी और ज्वलंत मुद्दे से सजी इस फिल्म ने दर्शकों की अच्छी प्रितिक्रियाएं हासिल कीं.  डायरेक्टर सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी 2 को  55 करोड़ के बजट से तैयार किया. कुछ ही दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. 'जॉली एलएलबी-2' में अक्षय मस्तमौला वकील के रोल में थे. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 193 करोड़ रहा. 

Image result for bhabhi ji ghar par hain annu awasthi

https://www.youtube.com/watch?v=5ICuna92dLg

Image result for bhabhi ji ghar par hain annu awasthi

'भाबी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल 5 साल से दे रहा कनपुरिया कॉमेडी का मजा

साल 2015 के मार्च महीने में एंड टीवी पर टेलीकास्ट हुआ 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल कुछ ही दिनों में दर्शकों का चहेता बन गया था. एक्टर रोहिताश गौड़, आशिफ शेख, सौम्या टंडन, शिल्पा शिंदे ने अपनी दमदार एक्टिंग से टीवी ऑडियन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी हासिल कर ली. इस सीरियल की कहानी कानपुर के दो परिवारों पर केंद्रित है जिसमें मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा की फैमिली केमिस्ट्री को रोचकता के साथ दिखाया जा रहा है. हर साल इस सीरियल को सफलता और प्रसिद्धि मिलती चली आ रही है. यही वजह है कि मेकर्स सीरियल की कहानी में हर तरह का कनपुरिया मसाला इस्तेमाल करते हैं. साल 2016 में पूरे एक साल बाद अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे किन्हीं कारणों से इस शो से अलग हो गई थीं. मार्च 2016 से अब तक रोहिताश यानी मनमोहन तिवारी की पत्नी अंगूरी का किरदार टीवी कलाकार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं.
इस सीरियल के राइटर मनोज संतोषी और डायरेक्टर शशांक बाली हैं. दोनों ने कनपुरिया स्टाइल को दर्शकों के सामने मनोरंजक ढंग से परोसा और मेकर्स की जेबें भी खूब गर्म कराईं. हाल ही में इस सीरियल में कानपुर के मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया सेंसेशन अन्नू अवस्थी को बुलाया गया. ठेठ कनपुरिया लैंग्वेज स्टाइल को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भुनाने की सीरियल के मेकर्स सारी कोशिशें कर रहे हैं. यह सीरियल टीआरपी के मामले में भी अन्य सीरियल्स के मुकाबले टॉप में रहता है. लगातार पांच सालों से यह सीरियल टीवी पर दिखाया जा रहा है और दर्शक कनपुरिया कॉमेडी का मजा घर बैठे ले रहे हैं.

Image result for मेक जोक ऑफ amar ujala

https://www.youtube.com/watch?v=tHG6heD66PA

ठेठ कनपुरिया भाषा से पॉपुलर हुआ MJO, अब हो रही लाखों में कमाई

'टोपा हो का..', 'बमन ते भरा राहत राहै कमरा...', 'भाभी जी कुछ नहीं बोल रहीं....', 'नाली में फेंक देबे', 'बाबा जी दरवाजा खोल दें...', 'कनपटी बजा देबे...' जैसे कॉमेडी डायलॉग्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाया मेक जोक ऑफ (Make Joke Of- MJO) हिन्दी भाषा का सबसे पॉपुलर डिजिटल चैनल बन चुका है. अगस्त 2017 में यूट्यूब पर रिलीज हुए इस चैनल के 7.11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. केवल 26 वीडियोस के बल पर इस चैनल ने अरबों व्यूज हासिल किए हैं. सोशल मीडिया मीम्स पर एमजेओ के डायलॉग्स अक्सर देखे जाते हैं. ठेठ कनपुरिया भाषा में बने ‘मेक जोक ऑफ’ वीडियो के कार्टून कैरेक्टर्स के मुंह से निकले डायलॉग्स लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करते आ रहे हैं. वीडियो को बनाने वाले कलाकार कनपुरिया भाषा में सामाजिक मुद्दों पर तंज कसते हैं. हालांकि Make Joke Of के नाम से कई नए चैनल भी यूट्यूब और फेसबुक पर बन चुके हैं. इसके बाद से ही एमजेओ के ऑफिशियल चैनल पर अपने अधिकार की घोषणा VCOI Digital Media PVT LTD (Brandzup) कर दी. एमजेओ के वीडियो देशभर में चर्चित हैं. व्यूवर्स और सब्सक्राइबर्स की बड़ी संख्या की वजह से इस चैनल की कमाई भी लाखों में हो रही है.

Image result for hotel milan movie

https://www.youtube.com/watch?v=q6SHhl3B7jc

Image result for होटल मिलन अमर उजाला

 लवर्स पर बेस्ड 'होटल मिलन' में अलग अंदाज से दिखा कनपुरिया प्यार

नवंबर 2018 में रिलीज हुई डायरेक्टर विशाल मिश्रा की फिल्म 'होटल मिलन' की कहानी कानपुर के दो लवर्स पर बेस्ड थी. इस फिल्म में  कुनाल रॉय कपूर, करिश्मा शर्मा, जीशान कादरी, जयदीप अहलावत ने एक्टिंग की. 'होटल मिलन' का कुल बजट 12 करोड़ रुपये था अब तक यह फिल्म लागत से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. लवर्स पर बेस्ड 'होटल मिलन' फिल्म दिखाया गया है- हीरो और हिरोइन अकेले में बातचीत के लिए होटल या पार्क ढूंढते हैं लेकिन उन्हें हर जगह परेशान किया जाता है. आखिर सब जगह से हारकर वो खुद का एक होटल बना लेते हैं. होटल का नाम रखा जता है ‘होटल मिलन’. इस होटल में प्रेमी जोड़े अकेले में बातचीत करने आया करते हैं और घंटे के हिसाब से फीस चुकाते हैं. एक दिन होटल पर रेड पड़ती है जिसके बाद इस मामले पर पॉलिटिक्स होने लगती है.फिल्म में कॉमेडी के साथ सस्पेंस भी है और कनपुर की मशहूर लोकेशन्स पर जबरदस्त फाइट सीन्स भी दिखाए गए हैं.  

Image result for bala

https://www.youtube.com/watch?v=veJ6ejMjzgE

बाल मुकुंद शुक्ला अगर कानपुर का न होता तो क्या होता? , 100 करोड़ क्लब में 'बाला'

नवंबर 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने कनपुरिया कंटेंट की वजह से बड़ी सफलता हासिल की. दस दिनों के भीतर ही यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. इस फिल्म में  यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी ,सौरभ शुक्ला की अदाकारी को दर्शकों ने पसंद किया.  बाला की कहानी कनपुरिया युवा बाल मुकंद शुक्ला  पर केंद्रित थी जो भरी जवानी में गंजा हो जाता है. पूरी फिल्म की शूटिंग कानपुर में की गई. आयुष्मान खुराना भी फिल्म की कहानी को सक्सेस की बड़ी वजह बताते हैं. आपको बता दें बाला फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट से बनकर तैयार हुई थी. अबतक इस फिल्म ने 102 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Image result for kanpuriye movie

https://www.youtube.com/watch?v=KPo2vGceka0

दमदार कंटेंट की वजह डिजिटल पर पसंद की जा रही 'कनपुरिये' 

अक्टूबर 2019 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'कनपुरिये' अपने दमदार कंटेंट की बदौलत दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियायें हासिल कर रही है. फिल्म के डायरेक्टर आशीष आर्यन हैं. जैसा कि नाम से स्पष्ट है, कनपुरिये पूरी तरह से कानपुर की लोकेशन और कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं. फिल्म में विजय राज लंपट हरामी के किरादर में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाते नजर आते हैं. ड्रामा, एक्शन, रोमांस से भरपूर इस फिल्म को Hotstar Specials  पर देखा जा सकता है. डायरेक्टर आशीष की मानें तो उन्हें डिजिटल पर उम्मीद से भी ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कम लागत में बनी कनपुरिये साल के अंत तक अच्छी खासी कमाई कर लेगी. इस फिल्म में  दिव्येन्दु, हर्ष मायर,  राजश्री देशपांडे, हर्षित गौड़ भी लीड रोल में हैं. 

Related image

https://www.youtube.com/watch?v=L7a1JSeqaXk

'पति-पत्नी और वो' की कहानी, कुल बजट और अबतक की कमाई 

6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मुदस्सर अजीज की फिल्म 'पति-पत्नी और वो' की कहानी कानपुर के चिंटू त्यागी पर केंद्रित है. ये फिल्म साल 1978 में आई बी.आर चोपड़ा की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है. इस फिल्म चिंटू त्यागीकी हाई मेन्टेंनेंस पत्नी का किरदार वेदिका यानि भूमी पेडनेकर ने निभाया. अनन्या पांडे इस फिल्म में तीसरी अहम किरदार में नज़र आ रही हैं जो दोनों के बीच में आ जाती हैं. चिंटू का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को दर्शकों और क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. पति-पत्नी और वो में अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर  भी लीड रोल में हैं.  अपाशक्ति खुराना कार्तिक के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं.  

'पति-पत्नी और वो' की कहानी

कानपुर में रहने वाले चिंटू त्यागी उर्फ़ अभिनव त्यागी (कार्तिक आर्यन) की जो कानपुर के पीडबल्यूडी विभाग में इंजीनियर है. लखनऊ की लड़की वेदिका (भूमि पेडनेकर) से उसकी अरेंज मैरिज होती है, आम लड़कियों से अलग वो पहले दिन ही बता देती है कि वो वर्जिन नहीं है और उसका एक लड़के से अफ़ेयर रह चुका है. दोनों शादी कर लेते हैं.

चिंटू की नीरस ज़िंदगी में तपस्या (अनन्या पांडे) शहद घोलने का काम करने आती हैं. फ़िल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती तो हँसी के पल आते हैं, जो आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते हैं. बीते दिनों की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 11.5 करोड़ की कमाई की जबकि तीसरे दिन 12.09 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया यानी कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिनों में ही 34 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको बता दें इस फिल्म का कुल बजट करीब 40 करोड़ रुपये है.

Research and Report By- Gaurav Shukla

Latest News

World News