Trending News

आयकर विभाग ने की बड़ी छापेमारी ,शराब माफिया, पान मसाला, बिल्डर्स पर एक साथ मारा छापा

[Edited By: Arshi]

Wednesday, 1st June , 2022 06:06 pm

आयकर विभाग ने आज सुबह बड़ी छापेमारी करते हुए शराब माफिया, पान मसाला, बिल्डर तीनों पर एक साथ छापा मारा। मान बंधुओं के ADS ग्रुप के दर्जनों ठिकानों पर IT की छापेमारी अभी भी जारी है। बता दे कि इनकम टैक्स की टीमें सुबह से ही ADS ग्रुप ऑफ कंपनी के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंच गई थी।


आयकर विभाग ने आज सुबह बड़ी छापेमारी करते हुए शराब माफिया, पान मसाला, बिल्डर तीनों पर एक साथ छापा मारा। मान बंधुओं के ADS ग्रुप के दर्जनों ठिकानों पर IT की छापेमारी अभी भी जारी है।

बता दे कि इनकम टैक्स की टीमें सुबह से ही ADS ग्रुप ऑफ कंपनी के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंच गई थी।इसके साथ ही केसर पान मसाला, एंबेसी बिल्डर के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। एंबेसी ग्रुप के बेंगलुरू, मुंबई, गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने यह छापा मारा है इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर,कानपुर,ग़ाज़ियाबाद आदि जगहों पर भी यह छापेमारी जारी है।

Latest News

World News