Trending News

पीएम मोदी ने संसद में की विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 8th February , 2021 02:02 pm

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ की और उनका आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुलाम नबी आजाद जी को सुन रहा था। उनके भाषण में मधुरता और सौम्यता थी। कभी भी कटु शब्द का इस्तेमाल नहीं करना उनकी विशेषता रही है।

पीएम ने कहा कि हम सभी सांसदों को आजाद जी से ये चीज सीखने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि मैं उनका आदर करता हूं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए स्थानीय चुनाव की तारीफ की। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे दिल में कश्मीर बसता है। यह स्वभाविक है। मैं उनका आभारी हूं। जम्मू-कश्मीर आत्मनिर्भर बने ऐसा विश्वास है लेकिन मुझे डर लगता है कि आपके प्रशंसा की..." पीएम मोदी के ये कहते ही संसद में लोग ठहाका लगाने लगे। इसके बाद पीएम ने थोड़ी देर रुकने के बाद कहा कि मुझे विश्वास है कि आपकी पार्टी वाले इसको उचित स्पीरिट (संदर्भ) में लेंगे।" इस दौरान गुलाम नबी आजाद भी अपनी सीट पर मुस्कुराते नजर आए। पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं गलती से जी-23 की राय मानते हुए उल्टा न कर दें।

Latest News

World News