Trending News

अयोध्या में भूमि पूजन की भव्य तैयारी पूरी

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 4th August , 2020 02:34 pm

राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ होगा अयोध्या की हर गली राममयी हो गयी है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और साथ ही कोरोना संकट के कारण नियमों का ख्याल भी रखा जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था

भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच गए हैं, यहां से ही वो अयोध्या के लिए रवाना होंगे. .. साथ ही गुजरात के सात संतों को भूमि पूजन का न्योता मिला है. सभी संत अहमदाबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं... संत करीब सात किलो चांदी लेकर निकले हैं. जिसे वो ट्रस्ट को भेंट देंगे...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर क्रॉसिंग गेट तीन से एंट्री लेंगे ...बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास भूमि पूजन होना है, लेकिन उससे पहले आज ही सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार यानी आज शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो जाएंगी... श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है...

कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी सावधानी बरती जा रही है. इसलिए 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है, ऐसे में भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, सुप्रीम कोर्ट में रामलला का केस लड़ने वाले के. परासरण जैसे बड़े लोग नहीं आ पाएंगे. हालांकि, इनके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है. इनके अलावा कल्याण सिंह, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भी कोरोना संकट के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे...

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया है कि भूमिपूजन के लिए देश की संपूर्ण नदियों का जल मंगवाया गया है. अनेक लोग मानसरोवर का जल भी लाए हैं. रामेश्वरम और श्रीलंका से भी समुद्र का जल आया है. लगभग 2000 स्थानों से जल और मिट्टी लाई गई है. उन्‍होंने बताया कि ओरिजनल ड्राइंग के आधार पर ही मंदिर निर्माण होगा. जो पत्थर कार्यशाला में तराशकर रखे गए हैं, वे सबसे पहले लगेंगे. उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल से देवताओं का आह्वान शुरू किया गया. जन्मस्थान पर पूजा शुरू की गई.108 दिन से स्थान देव की पूजा की जा रही है.

सोमवार को वहां गणपति की पूजा की गई और आज हनुमानगढ़ी की पूजा करेंगे. पांच अगस्त गर्भगृह में पूजा की जाएगी. एक शिलापट्ट का अनावरण भी होगा. यूपी सरकार ने मंदिर मॉडल का एक डाक टिकट जारी किया है. उसका भी अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे....

Latest News

World News