Trending News

दिल्ली-10 महीने बाद खुले स्कूल, छात्रों का हुआ भव्य स्थागत

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 18th January , 2021 12:14 pm

दिल्ली-कोरोना की वजह से बीते करीब 10 महीने से ज्यादा वक्त से बंद राजधानी दिल्ली के स्कूल आज से खुलने लगे हैं। दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन स्कूल पहुंचने पर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह देखने को मिला। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद स्कूलों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। स्कूलों में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बच्चे स्कूल में मास्क पहनकर पहुंच रहे हैं। दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में जब 12वीं क्लास की छात्राएं स्कूल पहुंचीं, तो विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी जाहिर की। दस महीने बाद स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में सभी बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे हैं। स्कूल में एंट्री के वक्त दो गज की दूरी का ध्यान रखा जा रहा है और इसके अलावा सैनिटाइजेशन की भी सुविधा की गई है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को वापस देखकर अच्छा लग रहा है। बच्चे भी खुश हैं। जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वे लंबे समय तक घर पर बैठे रहने और ऑनलाइन क्लासेस से नाखुश थे। सभी प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को फिर से खोला गया है।' गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों पर छोड़ दिया था कि कोरोना की स्थितियों का आंकलन करते हुए तय करें कि स्कूल कब से खोल जाएंगे। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान,तमिलनाडु, गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक, पंजाब में स्कूल खुल चुके है

Latest News

World News