[Edited By: Rajendra]
Tuesday, 21st July , 2020 04:16 pmफिरोजाबाद के नगर निगम दवा मार्केट में कई घंटों सड़क पर बैठी ये लड़की प्रेम वियोग में बीयर पी कर बियर पीकर टल्ली हालत में हैं..
पत्रकारों के पूछने पर ये लड़की सही से बोल भी नही पा रही हैं.. सुनिए आप भी क्या कह रही हैं ये प्रेमिका... सुना आपने खुद को फिरोजाबाद के सिरसागंज की रहने वाला बता रही है ये लड़की.. ये भी बता रही की पहले खुद दुकान से बीयर खरीद कर लाई और फिर वही पर पी भी और वो खुद वहां पे गई कोई उसे छोड़ने नहीं आया...
पूछने पे ये भी बताती है की प्रेमी ने बेवफाई की तो बीयर पी ... नशे की हालत में इतनी बेसुध हो गई ये लड़की न तो चल पा रही थी न ही कुछ ठीक से बोल पा रही ...
क्या ये करना सही था.. ये एक बड़ा सवाल हैं .. समाज में घट रही ऐसी धटनाओं का आखिर जिम्मेदार कौन हैं .. आज कल आने वाली फिल्में या टीवी जगत या आस पास फैल रहा गंदा मौहोल.. ये हमें निर्णय लेना हैं कि हम कैसे इन हालातों से अपने आस पास के लोगों और बच्चों को कैसे बचाते और समझा पाते हैं ..