[Edited By: Admin]
Friday, 15th November , 2019 06:02 pmपूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनकी आलोचना करते हुए तरह-तरह की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. आपको बता दें दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अर्बन डेवलपमेंट पर बनी संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने शुक्रवार को एक मीटिंग बुलाई थी. क्योंकि गंभीर भी इस कमेटी के सदस्य हैं, तो उन्हें इस मीटिंग में शामिल होना था. इस कमेटी में वह दिल्ली से इकलौते सांसद भी हैं. लेकिन गंभीर इस मीटिंग में नहीं पहुंचे, बल्कि वह इंदौर में जारी भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं.
गंभीर की इस हरकत से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं आग में घी डालने का काम गंभीर की ट्विटर पर वायरल हो रही एक फोटो ने कर दिया. जिसे देख लोग आग बबूला हो गए और गंभीर को ट्विटर पर खरी-खोटी सुनाना चालू कर दिया. वायरल फोटो में गंभीर उनके साथी कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंदौर में पोहा-जलेबी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो वीवीएस लक्ष्मण ने ही अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है.
Kabhi pohe se teekhe, kabhi jalebi se meethe ... wonderful start to the day in Indoor, where we had breakfast outdoor