Trending News

इफको प्लांट हादसा: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, गैस रिसाव रूका

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 23rd December , 2020 02:53 pm

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फूलपुर स्थित इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए इसके कारणों का पता लगाने की बात कही है। दूसरी तरफ प्लांट के यूनिट हेड ने मामले में लापरवाही की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है और जांच के आदेश दे दिए है। जिले के प्रशासनिक अफसर भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि मंगलवार रात 10:15 बजे Unit-1 के क्लेंजर रॉड टूटने से अमोनिया गैस रिसाव हुआ। हादसे में कुल 18 अधिकारी-कर्मचारी प्रभावित हुए, जिनमें से दो अधिकारियों असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन की मौत हो गई है। जबकि 6 लोगों का प्रयागराज के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, 4 लोग जागृति हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट हैं।वहीं अमोनिया से प्रभावित 2 लोगों को प्रीति नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। वहीं, 10 लोगों को फूलपुर में भर्ती कराया गया था, 2 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

Latest News

World News