Trending News

''कैच छूट जाए तो ऋषभ पंत को गेंद पकड़ने से भी डर लगता है''

[Edited By: Admin]

Thursday, 5th December , 2019 05:29 pm

''ऋषभ पंत के अंदर टैलेंट है लेकिन उनकी विकेटकीपिंग तकनीक में खामियां है. वो जल्द ही उसमें सुधार करेंगे. आजकल टीमों में ऐसे विकेटकीपर हैं जो पहले बल्लेबाज हैं'' यह कहना है टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर का. ऋषभ पंत जब टीम इंडिया में आए थे तो उन्हें एमएस धोनी का उत्तराधिकारी बताया जा रहा था और यही एक चीज उनके करियर के लिए बड़ा खतरा बन गई है. 

फारुख इंजीनियर का भी यही कहना है और उन्होंने तो यहां तक बोल दिया है कि पंत पर इतना दबाव है कि अगर उनसे कैच छूट जाए तो वो गेंद पकड़ने से भी डरते हैं.

पंत को लगता है गेंद से डर!

मुंबई में 11वें दिलीप सरदेसाई मेमोरियल लेक्चर कार्यक्रम में फारुख इंजीनियर ने कहा कि खराब प्रदर्शन की वजह से ऋषभ पंत का मनोबल गिर गया है. फारुख ने कहा, 'बल्लेबाजी कोच हैं, फील्डिंग कोच हैं लेकिन ऋषभ पंत को फील्डिंग कोच क्या बताएगा. हर कोई पंत की आलोचना करने के लिए मौजूद है. उनके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव है. अगर उनसे कैच छूट जाए तो उन्हें गेंद पकड़ने से भी डर लगता है.'

फारुख इंजीनियर ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान वो ओल्ड ट्रैफर्ड में पंत से मिले थे जहां उन्होंने उनकी विकेटकीपिंग पर चर्चा की थी. फारुख ने बताया, 'हमने आधे घंटे तक बातचीत की. अगर वो मेरे साथ दो या तीन नेट सेशंस करते तो वो बेहतर विकेटकीपर होते.'

rishabh pant, team india, sports news, cricket, syed mushtaq ali trophy, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, क्रिकेट न्यूज, खेल,
 वेस्टइंडीज सीरीज में दिखेंगे पंत

Latest News

World News