Trending News

सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर और ओम प्रकाश मेहरा का वीडियो वायरल, CAA के बारे में अनभिज्ञता

[Edited By: Admin]

Saturday, 21st December , 2019 03:10 pm

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उतर आई हैं. शुक्रवार को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान सिनेमा जगत के कई नामचीन सितारे पहुंचे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फरहान अख्तर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा की किरकिरी हो रही है. वीडियो में फरहान अख्तर मीडिया के बातचीत के दौरान CAA को लेकर अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं.

फरहान अख्तर पर एक आईपीएस अधिकारी ने निशाना साधा है. नागरिकता कानून का विरोध कर रहे फरहान अख्तर अपने वायरल हुए वीडियो में कहते दिख रहे हैं- 'यदि आप गहराई में जाएंगे तो आपको समझ आएगा कि कुछ न कुछ इसमें हो सकता है... अगर सब कुछ ठीक होता तो इतने सारे लोग क्यों परेशान हो रहे होते.'
वहीं वीडियो में आगे जब एक रिपोर्टर फरहान से पूछता है कि सरकार आश्वासन दे रही है कि इससे कोई समस्या नहीं होने वाली है, तो रिपोर्टर को फरहान तुरंत कहते हैं, 'तो फिर सर आप घर चले जाइए, आप क्यों आकर कवर कर रहे हैं प्रोटेस्ट को?'

फरहान के इस वायरल वीडियो को रीट्वीट करते हुए आईपीएस रूपा ने लिखा, 'अगर फरहान अख्तर जैसे सितारों का ये हाल है तो मुझे हैरानी है कि कितने प्रदर्शनकारियों को वास्तव में मालूम होगा कि नागरिकता कानून क्या है. इसके साथ ही कितने छात्र ऐसे होंगे जो पीयर प्रेशर या पीयर इन्फ्लुएंस की वजह से इस विरोध में शामिल होते जा रहे हैं.' रूपा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ' जाने कितने ऐसे होंगे जो भीड़ की मानसिकता की वजह से इसमें शामिल हो गए हैं. बिना पूर्ण जानकारी के कुछ भी मान जाना और बिना उस चीज की जानकारी के कुछ भी करना.'

बता दें कि सोशल मीडिया पर विरोध के साथ ही फरहान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.

फरहान ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट करते हुए नागरिकता कानून का विरोध किया था. जिसके बाद सैदाबाद के वकील और संगठन के संस्थापक करुणा सागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फरहान अख्तर अपनी टिप्पणियों से दलितों, मुस्लिमों और नास्तिक लोगों में भय पैदा कर रहे हैं. फरहान के खिलाफ 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना या इसे उकसाना), 121A ( देश के खिलाफ युद्ध की साजिश रचना), 120B (आपराधिक षडयंत्र रचना) और 505 (धर्म के नाम पर दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करना) का केस दर्ज किया गया है.

आपको बता दें फरहान के पिता और गीतकार जावेद अख्तर, जीशान अयूब, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप समेत कई कलाकारों ने इस कार्रवाई को लेकर छात्रों के प्रति एकजुटता प्रकट की है.

Latest News

World News