Trending News

पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, ड्राई रन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 2nd January , 2021 12:16 pm

देश में जल्द कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के मद्देनजर आज से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन आयोजित हो रहा है। देशभर के 116 जिलों के 259 जगहों पर इसका आयोजन हो रहा है। इससे पहले चार राज्यों में टीकाकरण के तैयारियों का जायजा लेने के लिए ड्राई रन का आयोजन किया गया था। कुछ वक्त पहले गुजरात, असम, पंजाब और आंध्र प्रदेश में इसका आयोजन हुआ था। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीन को अलग-अलग जगहों पहुंचाने और उसके भंडारण की तैयारियों को परखा जाएगा।

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) में कोरोना वायरस के ड्राई रन के लिए तैयारियां की गई हैं। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने बताया कि यहां 50 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है। इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देशभर में सभी भारतीय को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की समीक्षा के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। कोरोना वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पोलियो टीकाकरण के दौरान भी विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवा लिया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है।'

Latest News

World News