Trending News

लड़कियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है ये हीरा कारोबारी, इस साल फिर कराई 271 बेटियों की शादी

[Edited By: Admin]

Tuesday, 24th December , 2019 06:03 pm

गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे भुलाना मुश्किल है. लड़कियों के लिए यह कारोबारी मसीहा की तरह है. 

गुजरात की बिना पिता की सैकड़ों लड़कियों की शादी हुई. इस सामूहिक विवाह को करवाने वाले डायमंड टाइकून महेश सवानी की जितनी की जाए कम है. उन्होंने सूरत में 271 ग़रीब और बिना पिता की लड़कियों की शादी करवाई. इसमें 5 मुस्लिम लड़कियां और एक नेपाल की लड़की भी शामिल है.

पिछले 8 सालों से कर रहे हैं नेक काम

यह सिर्फ इस साल की बात नहीं है बल्कि पिछले 8 साल से महेश यह नेक काम कर रहे हैं. महेश 2010 से बिना पिता की लड़कियों का विवाह करवा रहे हैं. हर साल के साथ विवाह करने वाली लड़कियों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है.

महेश ने कहा कि, “हम अपने इस काम से बिना पिता की बच्चियों की मदद करना  चाहते थे. हर साल के साथ इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हम अकेले ही यह ख़र्चा उठाने में समर्थ हैं.”

Image result for Mahesh Savani

Image result for Mahesh Savani

महेश सवानी अब तक 3,172 लड़कियों की शादी करा चुके हैं, इस काम को वह अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी मानते हैं.

Latest News

World News