Trending News

Dhanteras 2019: इस विशेष शुभ मुहूर्त में करें धनतेरस पूजा, वर्ष भर धनवर्षा चाहने वाले अपनी राशि के अनुसार खरीदें सामान

[Edited By: Admin]

Friday, 25th October , 2019 12:21 pm

धनत्रयोदशी यानी धनतेरस पर्व की रौनक हर तरफ बिखरने लगी है, बाजार गुलजार हैं. धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, इसलिए मान्यता हैं कि इस दिन जो चीजें खरीदी जाएं वे लंबे समय तक फलदायी रहती हैं और संपन्नता में इजाफा करती हैं. सोना-चांदी की खरीदारी को तो इस दिन खासतौर से अत्यंत शुभ माना जाता है. हालांकि ऐसी कई चीजें हैं जिनकी खरीदारी धनतेरस के शुभ अवसर पर अशुभ फल दे सकती है. ऐसे में इनकी खरीदारी से बचना चाहिए, ताकि आपके घर में सिर्फ समृद्धि आए, दुर्भाग्य नहीं.

Image result for dhanteras

हिंदू परंपरा में धनतेरस का महत्व

दीपावली से पहले धनतेरस पर पूजा का विशेष महत्व होता है और इस दिन धन और आरोग्य के लिए भगवान धनवंतरी पूजे जाते हैं. इस दिन कुबेर की भी पूजा की जाती है. इसी दिन भगवान धनवंतरी का जन्‍म हुआ था जो कि समुंद्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे और इसी कारण से भगवान धन्वंतरि को औषधि का जनक भी कहा जाता है. पं श्रीपति त्रिपाठी के मुताबिक धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन धातु खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से किस्मत चमक जाती है. इसके साथ ही हरेक सामग्री के लिए शुभ वक्त तय है, उस दौरान खरीदारी करने से महालक्ष्मी का घर में शुभागमन होगा.

Related image

धनतेरस पर पूजन मुहूर्त

लक्ष्मी पूजन कुंभ लग्न
दिन में 01:56 बजे से 03: 27 बजे तक
लक्ष्मी पूजन वृष लग्न
सायं 06:35 बजे से 08:30 बजे तक
लक्ष्मी पूजन सिंह लग्न
रात्रि 01 : 01 बजे से 03:15 बजे तक

त्रयोदशी का आरंभ

25 अक्तूबर सायं 04:31 बजे
त्रयोदशी का समापन
26 अक्तूबर दिन 02:09 बजे

Image result for dhanteras

राशि के अनुसार.......

  • मेष राशि वाले जातक सोने के सिक्के के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खरीद सकते हैं।
  • वृष राशि वाले जातक सोने के सिक्के के साथ चमकीले वस्त्र,चांदी भी अवश्य खरीद कर लाएं।
  • मिथुन राशि वाले जातक सोने के आभूषण,शुद्ध केशर वाहन के खरीदने पर भाग्य बढ़ेगा।
  • कर्क राशि वाले लोग चांदी के बर्तन के साथ कपूर,घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अवश्य खरीदें।
  • सिंह राशि वाले जातक तांबे,कांसे के बर्तन,कपड़े एवं सोने का आभूषण खरीदें।शुभ रहेगा।
  • कन्या राशि के जातक गणेश जी की मरगज की मूर्ति,चांदी का सामान अथवा रसोई का सामान खरीदें,शुभ रहेगा। 
  • तुला राशि वाले जातकों के लिये चांदी के बर्तन के साथ सफेद चमकीला वस्त्र,सौन्दर्य का सामान अथवा सजावटी समान खरीदना बेहद शुभ रहेगा।
  • वृश्चिक राशि वाले जातकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोने के आभूषण खरीदना शुभ रहेगा।
  • धनु राशि वाले जातकों को  चांदी के जेवर,सिक्का आदि के साथ सुगंधित सामान खरीदना शुभ रहेगा।
  • मकर राशि वाले जातक वाहन, कपड़े,चांदी के बर्तन,आभूषण खरीदें, शुभ रहेगा।
  • कुम्भ राशि के जातक प्रसाधन के सामान, दो पहिया वाहन, सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदें शुभ रहेगा।
  • मीन राशि के जातक चांदी के सिक्के,चांदी के बर्तनके साथ तांबे का सामान अवश्य खरीदें।

Latest News

World News