Trending News

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 16 दिसंबर से फ्री WiFi, शहर में लग रहे 11 हजार हॉट स्पॉट्स

[Edited By: Admin]

Wednesday, 4th December , 2019 01:21 pm

दिल्ली सरकार  ने ऐलान किया कि 16 दिसंबर से शहर में फ्री वाईफाई लागू हो जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पहले चरण में 22 लाख लोग एक साथ फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे और इस चरण में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और यह काम 6 महीने में पूरा होगा. जिसमें पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को कर दिया जाएगा.

सीएम केजरीवाल ने बताया, 'पूरे शहर में 11 हजार हॉट स्पॉट्स लगाए जा रहे हैं जिनमें से 4 हजार हॉट स्पॉट बस स्टैंड पर और 7 हजार हॉट स्पॉट्स लगाए जाएंगे मार्किट में, RWA में.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली के लोगों को फ्री वाईफाई देना हमारे घोषणा पत्र का अहम वादा था. हमें लगता है कि आज डिजिटल युग में कम से कम इंटरनेट कनेक्टिविटी और कम से कम डेटा का उपयोग किसी भी इंसान की मूल जरूरत में से एक हो चुका है. जिस प्रकार हमने है 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त किया है. उसी को ध्यान में रखते हुए हम एक बेसिक इंटरनेट यूसेज भी हम फ्री करने जा रहे है. इसको लागू करने के बाद हमारे घोषणा पत्र का यह आखिरी वादा भी पूरा हो जाता है. मुझे लगता है कि हमारी पहली सरकार होगी जिसने अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे कर दिए.'

Latest News

World News