[Edited By: Admin]
Sunday, 15th March , 2020 11:52 amयह एक कहावत है न कि जो गिरता है, वही उठता है। शेयर बाजार के साथ भी कुछ ऐसा ही है। शेयर बाजार का यह इतिहास है कि वह जब भी गर्त में गया है, इसने दोबारा नई ऊचाईयां छुई हैं। यही कारण है कि गिरावट के दौर को शेयर बाजार में निवेश का सबसे सही समय माना जाता है और एक्सपर्ट्स के अनुसार यही वो सही समय है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स ने शुक्रवार को 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर को छुआ है। यही नहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ़्टी में भी शुक्रवार को लोअर सर्किट लगा है। एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि यह निवेश के लिए बेहतर समय है।
भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण इस समय कोरोना वायरस है। कोरोना वायरस ने दुनिया भर की कारोबारी गतिविधियों को प्रभावित किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना वायरस कोई स्थायी समस्या नहीं है। पिछले विषाणुओं की तरह ही इसका प्रकोप भी एक दिन समाप्त हो जाएगा। इतिहास बताता है कि सार्स, बर्ड फ्लू, इबोला एवं जीका जैसे वायरस के प्रकोप के कम होने के बाद दो-चार महीने में ही सेंसेक्स-निफ़्टी में तेजी से उछाल देखने को मिला था। कोरोना वायरस के प्रकोप के कम होने के बाद शेयर बाजार में कुछ वैसा ही होने की पूरी संभावना है। इतिहास अपने आपको दोहरा सकता है और इस समय निवेश कर निवेशक ना सिर्फ वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं बल्कि बाजार में एक चमत्कारिक मज़बूत ग्रोथ भी देख सकते हैं।
शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट को रिकवर होने में करीब 5 से 6 महीने लग सकते हैं। ऐसे में मुंबई के मशहूर वित्त विशेषज्ञ भरतकुमार सोलंकी का कहना है कि निवेशकों को अगले तीन महीने में प्रत्येक सप्ताह में पांच दिन निवेश करने की प्लानिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई इन तीन माह हिस्सों में लगातार शेयर बाजार में हर दिन निवेश किया जा सकता है।
यह तो आप जान ही गए हैं कि यह निवेश के लिए उपयुक्त समय साबित हो सकता है और निवेशकों को हर दिन पार्ट में निवेश करने की प्लानिंग करनी चाहिए। इसके बाद अगला सवाल यह है कि निवेश के लिए कैसे और किस सेक्टर्स में निवेश सबसे बेहतर साबित होंगे। सोलंकी इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारत एक खपत आधारित देश है इसलिए बेसिक खपत से जुड़े सेक्टर्स में निवेश बेहतर साबित हो सकता है।अर्थात रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली उत्पाद वस्तुओं से संबंधित गतिविधियों वाली मार्केट की दिग्गज कंपनियों में भागीदारी की तरह विविध म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से मल्टीकेप फंड एक बेहतर सुरक्षित निवेश साबित हो सकता है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार ने अपने निचले स्तर को छू लिया है और अब इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव दिखता रहेगा। ऐसे में निवेशक अगर मौकों को भुनाएं, तो वे काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। सोलंकी ने बताया कि कई ऐेसे फंड जिनमें एक ही महीने में 50 से 60 फीसदी का उछाल पिछली 2008-09 की मंदी में देखने को मिला था। छोटे निवेशक भी इन मौकों को भुनाकर काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के साथ लंबी अवधि के लिए आजीवन वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं।
एक्सपर्ट भरतकुमार सोलंकी बताते हैं कि भारतीय कारोबार के लिए कोरोना वायरस आम निवेशक के लिए एक निवेश अपॉर्चुनिटी है, क्योंकि भारत में अधिक तापमान के कारण कोरोना का खतरा अधिक नहीं हैं लेकिन चीन, इटली और जर्मनी जैसे देशों में इसने काफी तबाही मचाई है। इसके चलते इन देशों के बिजनेस को अपने पाले में लेने का भारत के पास अच्छा मौका है। सोलंकी के अनुसार लार्जकेप और मिडकेप फंड में निवेश भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।