Trending News

राहुल ने देखा जलीकट्टू का आयोजन, बोले- तमिल कल्चर देश के लिए अहम

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 14th January , 2021 02:34 pm

मदुरै- उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में आज त्योहारों का दिन है। मकर संक्रांति, पोंगल समेत कई त्योहारों को मनाया जा रहा है, तो इस सबके बीच आज जलीकट्टू का भी कार्यक्रम है। इन्हीं त्योहारों की छांव में कई राजनीतिक घटनाक्रम भी होने हैं, जो भविष्य के चुनावों की झलक दिखाएंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पोंगल के दिन तमिलनाडु का दौरा किया। इस दौरान मदुरै पहुंचे राहुल गांधी ने अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने कहा कि तमिल कल्चर को देखना काफी प्यारा अनुभव था। मुझे खुशी है कि जल्लीकट्टू व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है।

दरअसल राहुल गांधी का तमिलनाडु दौरा इसलिए अहम है, क्योंकि इसी साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना है। हाल ही में राहुल गांधी निजी दौरे पर विदेश गए थे और वह पिछले दिनों लौटे हैं। विदेश से लौटने के बाद वह यहां पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

Latest News

World News