[Edited By: Punit tiwari]
Saturday, 9th January , 2021 02:14 pmउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंदौली में फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस पर उन्होंने कहा, "यहां बड़ी संख्या में कुपोषण और एनीमिया की समस्या देखी गई है इसलिए यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है।
योजना की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा कि नोडल अधिकारी की तैनाती कर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। जब हम कोई अच्छी स्कीम चलाते हैं तो कई अफवाह भी उड़ती है। इसलिए हमें जनता को पहले ही बोर्ड लगाकर इस चावल के बारे में बताना हो।