Trending News

भदोही को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात,कार्पेट मार्ट का किया लोकार्पण

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 31st December , 2020 02:11 pm

भदोही-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कालीन नगरी भदोही पहुंच गए हैं। इस दौरान वे कुल 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल योजनाओं के 750 लाभार्थियों को लाभान्वित भी किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तश्लिपयों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी है। ओडीओपी की चर्चा करते हुए कहा कि बनारस की साड़ी और भदोही की कालीन को ओडीओपी में स्थान दिया है। प्रदेश के हर जनपद के पास अपनी विशिष्ट पहचान है। भदोही जैसा हुनर किसी जिले में नहीं है। कौशाम्बी का अमरूद, चंदौली का काला चावल ने दुनिया में पहचान बनाई है। इन विशिष्ट उत्पादों के लिये हम बाजार देने के लिए आये हैं। विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए ही भदोही में 200 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास हुआ है। 4000 करोड़ का निर्यात प्रति वर्ष सिर्फ भदोही से होता है।

दरअसल भदोही में योगी सरकार ने सबसे बड़ा कार्पेट बाजार तैयार किया है। इसके तहत 7,000 वर्ग मीटर एरिया में तीन मंजिला कार्पेट शापिंग मार्ट बनाया गया है। कार्पेट इंडस्‍ट्री की अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस इस शापिंग मार्ट में कुल 94 दुकानें हैं। ग्राउंड फ्लोर पर 30, फर्स्ट फ्लोर पर 31 और सेकेंड फ्लोर पर 33 दुकानें तैयार की गई हैं। शापिंग मार्ट की सभी दुकान आर्मस्ट्रोंग मेटल, फॉल्स सीलिंग के साथ दुकानों की मेन एंट्री पर फ्रेमलेस ग्लास डोर शटर लगाए गए हैं। शापिंग मार्ट में आग से बचाव के लिए अत्‍याधुनिक सिस्टम के तहत फायर फाइटिंग और अलार्म सिस्टम लगाए गए हैं जिससे आग लगने पर एक्सटिंग्विशर स्वतः ही पानी की बौछार करने लगता है। अन्‍य सुविधाओं के साथ शापिंग मार्ट की छत पर कैंटीन और कैफेटेरिया बनाया गया है। कार्पेट बाजार में लगभग 3,400 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी हॉल भी बनाया गया है। वहीं वो कार्पेट उद्योग से जुड़े हजारों लोगों को इससे रोजगार और व्‍यापार के बड़े अवसर भी उपलब्‍ध कराएगी।

Latest News

World News