Trending News

PHOTOS: शहर के अंदर बंकर देख 'चंडीगढ़वाले हैरान', अंदर मिली छर्रे वाली गन और किताबें

[Edited By: Admin]

Wednesday, 6th November , 2019 06:28 pm

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बंकर मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के सेक्टर 36 की सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे से बंकर मिलने के बाद पूरे चंडीगढ़वासी हैरत में पड़ गए हैं. मामला सीएफएसएल के ऑफिस के बाहर का है. यहां गुरुवार (31 अक्टूबर) को खुदाई करते समय 72 फीट चौड़ा और 140 फीट लंबा बंकर मिला. इसमें कमरे के हिसाब से 7 से 8 कमरे भी बनाए हुए थे. इस बंकर को देखते हुए यह भी लग रहा था कि यहां पर काफी समय से कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं.

क्योंकि जब खुदाई की गई तो अंदर से खाने-पीने के सामान के साथ रोजमर्रा का सामान किताबें, तेल, चूल्हा, बर्तन और खिलौने वाली पिस्तौल भी मिली है. ऐसा बताया जा रहा है कि जो लोग अंदर रह रहे थे उन्होंने बंकर के अंदर आने जाने का रास्ता सीएफएसएल के साथ लगते नाले के पाइप से बना रखा था. जब खुदाई हुई तो पता चला कि अंदर 3 से 4 लोग हैं पर जैसे ही बंकर खोला गया वह लोग पाइप के रास्ते से भाग निकले.

Latest News

World News