Trending News

किसान चौपाल: अन्नदाताओं को पीएम मोदी का तोहफा, सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए 18,000 करोड़ रुपये

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 25th December , 2020 02:00 pm

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित किया है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 6 राज्‍यों के किसानों से संवाद कर रहे हैं।अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल हो रही हैं।

सबसे पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से बातचीत की। गगन ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया। पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी आपकी सिर्फ अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं तो उन्होंने कहा कि केवल अदरक ले जाती है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी। इतना झूठ बोल रहे हैं।

Latest News

World News