[Edited By: Rajendra]
Wednesday, 15th July , 2020 05:26 pmजम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता को टारगेट किया गया है. बारामूला में बीजेपी के स्थानीय नेता को अगवा कर लिया गया है...
आपको बता दे कि मेराजुद्दीन मल्ला बारामूला म्युनिसिपल कमेटी वाटरग्राम के उपाध्यक्ष और बीजेपी के सदस्य को कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें अगवा किया है. अधिकारियों का कहना है कि जब मेराजुद्दीन बस्ती में सड़क पर पैदल जा रहे थे तो उस वक्त कुछ अज्ञात लोग उन्हें कार में ले गए...ये घटना बुधवार सुबह की है...
इस घटना के बाद से ही घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है... लेकिन अब तक मेराजुद्दीन का कोई सुराग नहीं मिला है...
इससे पहले बांदीपुरा में आतंकियों ने बीजेपी के स्थानीय नेता शेख वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वसीम के पिता और भाई की भी मौत फायरिंग में हो गई थी.. बीजेपी नेता को घाटी में निशाना बनाने की ये दूसरी घटना है...