Trending News

खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, पराली जलाने की सूचना दें और पाएं 1000 रुपये का इनाम

[Edited By: Admin]

Saturday, 2nd November , 2019 02:02 pm

'गैस चैम्बर' बन चुकी दिल्ली में प्रदूषण पर रोकथाम के लिए अब पड़ोसी राज्यों ने पहल शुरू कर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी देने वालों को इनाम के रूप में नकदी देने की शुक्रवार को घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को अन्य विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार खट्टर ने उनके राज्य में फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना की समीक्षा के लिए अधिकारियों से मीटिंग की.

विज्ञप्ति में कहा गया कि खट्टर ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों से उन 10 गांवों का दौरा करने को कहा जहां पराली जलाने की सर्वाधिक घटनाएं हुई है. उन्होंने अधिकारियों से इसका कारण जानने को कहा. इसमें कहा गया कि अपने इलाके में इस प्रकार की घटनाओं की सूचना देने वाले को 1000 रुपये इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Latest News

World News