Trending News

ज़ी-5 की वेब सीरीज़ "स्टेट ऑफ़ सीज 26/11" में नजर आएगा एनएसजी के मिशन का शौर्य परिचय

[Edited By: Admin]

Wednesday, 18th March , 2020 03:13 pm

26/11 - 2008 मुंबई आतंकी हमले पर आधारित वेब सीरीज़ "स्टेट ऑफ़ सीज 26/11" 20 मार्च को zee5 पर रिलीज़ होने जा रही हैI फ़िल्म जगत के काफ़ी नामी गिरामी कलाकार (अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया, सुज़ेन बर्नर्ट आदि ) इसमें नज़र आएंगे, और इन्ही कलाकारो के साथ झांसी (बुंदेलखंड, उत्तर प्रदेश ) के एक उम्दा कलाकार नरेन कुमार इस सीरीज़ में एक अहम किरदार निभा रहे हैंI

नरेन ने बातचीत के दौरान हमें बताया कि ये सीरीज़ संदीप उन्नीथन की मशहूर किताब ब्लैक टोर्नेडो पर आधारित है जिसे हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मेथिऊ ल्युटवायलर ने डायरेक्ट किया है और अभिमन्यु सिंह के प्रोडक्शन कंटीलोए पिक्चर्स ने प्रोडूस किया हैI इस सीरीज़ में 26/11 आतंकी घटना के उन पहलुओं को दिखाया गया है जिन्हे शायद हममें से काफ़ी लोग नहीं जानते और उस पूरी घटना में NSG की जो अहम भूमिका थी उसपर निर्माता ने काफ़ी प्रकाश डाला है की किस तरह से NSG ने इस पूरे मिशन को संभाला और अपने साहस से आतंकियों को मार गिराया था I

नरेन के किरदार के बारे में पूछने पर उन्होंने हमें बताया कि वो आतंकवादी बाबर इमरान का किरदार इस सीरीज़ में निभा रहे हैं जो की काफ़ी खतरनाक, सरफिरा और गुस्से से सराबोर दिखाया गया हैI सेट के उनके अनुभव के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करके काफ़ी मज़ा आया और उन्हें काफ़ी कुछ नया सिखने को भी मिलाI उन्होंने बताया की डायरेक्टर उनकी परफॉरमेंस से काफ़ी खुश थे, उनके ऑन सेट इम्प्रोवाईज़ेशन डायरेक्टर को काफ़ी पसंद आये, जिसके चलते डायरेक्टर ने उन्हें कुछ सीन उनके अपने ही अंदाज़ में करने को कहा, सेट पर कई अच्छी पर्फॉर्मन्सेस के बाद डायरेक्टर ने उन्हें पूरी यूनिट के सामने गले लगाकर कई बार सराहा भीI

आपको बता दें कि इससे पहले नरेन कुमार कलर्स चैनल के सीरियल उड़ान में विजेंद्र रघुवंशी की भूमिका, झाँसी की रानी सीरियल में मदनपाल की भूमिका भी निभा चुके हैं, झाँसी की रानी सीरियल में उनकी पोलो मैच की कमेंटरी काफ़ी सुर्ख़ियों में थी जिससे दर्शको ने काफ़ी सराहा भी थाI अपना फिल्मी सफ़र शुरू करने से पहले नरेन ने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग कोर्स किया और वो बताते हैं की वो लगभग 6 साल से थिएटर से जुड़े हुए हैं उन्होंने लगभग २० नाटकों में काम किया है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की ये कलाकार जिसने २ साल पहले अपना फिल्मी सफ़र शुरू किया है, ये एनआईटी से इंजीनियरिंग और नेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (NITIE) से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट करने के बाद जिंदल स्टील , नेरोलक पेंट्स जैसी कम्पनीज़ में भी अच्छे पदों पर काम कर चुके हैं।

Latest News

World News