लखनऊ-उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि लाखों किमी. की सड़कें बनाने का सपना दिखाने वाले बताएं कि देश की सामरिक सुरक्षा के लिए जरूरी सैन्य छावनियां जोड़ने वाले ‘ग्वालियर-लिपु लेक’ मार्ग को कब राष्ट्रीय महामार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा? विघटनकारी भाजपा दिलों को जोड़ने के रास्ते भी बनाए तो अच्छा हो।
लाखों किमी० की सड़कें बनाने का सपना दिखाने वाले बताएं कि देश की सामरिक सुरक्षा के लिए ज़रूरी सैन्य छावनियां जोड़ने वाले ‘ग्वालियर-लिपु लेक’ मार्ग को कब राष्ट्रीय महामार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 3, 2021
विघटनकारी भाजपा दिलों को जोड़ने के रास्ते भी बनाए तो अच्छा हो।@NHAI_Official
वहीं इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए लिखा कि आशा है चुनाव आयोग, ED और CBI और अन्य सरकारी एजेंसियाँ राष्ट्रीय हित में वैसी ही सक्रियता सदैव दिखाएँगी जैसी वो चुनाव काल में दिखाती हैं और अपनी गाड़ी-मशीनरी को इतना दुरुस्त रखेंगी कि उन्हें सत्ता पक्ष की गाड़ी में लिफ़्ट न लेनी पड़े। चुनाव आयोग ‘आत्मनिर्भर’ बने।
आशा है चुनाव आयोग, ED और CBI और अन्य सरकारी एजेंसियाँ राष्ट्रीय हित में वैसी ही सक्रियता सदैव दिखाएँगी जैसी वो चुनाव काल में दिखाती हैं और अपनी गाड़ी-मशीनरी को इतना दुरुस्त रखेंगी कि उन्हें सत्ता पक्ष की गाड़ी में लिफ़्ट न लेनी पड़े।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 3, 2021
चुनाव आयोग ‘आत्मनिर्भर’ बने। pic.twitter.com/aUnrbevNhn