Trending News

पीएम मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान का विरोध,अखिलेश यादव ने कहा माफी मांगे पीएम

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 9th February , 2021 11:48 am

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने आलोचना की है और माफ़ी मांगने के लिए कहा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,''आंदोलनों से स्वतंत्रता पाने वाले देश में आंदोलनरत किसानों-नागरिकों को ‘आंदोलनजीवी’ जैसे आपत्तिजनक शब्द से संबोधित करना हमारे देश के क्रांतिकारियों एवं शहीदों का अपमान है। आज़ादी के आंदोलन में दोलन करने वाले आंदोलन का अर्थ क्या जाने। भाजपा शहीद स्मारक पर जाकर माफ़ी माँगे!

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'' पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है 'आंदोलनजीवी'। वकील, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन में ये लोग नज़र आते हैं..सब जगह पहुंच जाते हैं। ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते हैं और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं। ये आंदोलनजीवी परजीवी होते हैं। देश को इन आंदोलनजीवियों से बचाने की जरूरत है।

Latest News

World News