Trending News

कोरोना वायरस के बढ़ रहे केस के बीच एक राहत भरी खबर

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 16th July , 2020 05:59 pm

कोरोना वायरस के बढ़ रहे केस के बीच दिल्ली एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि मामले बढ़ तो रहे हैं लेकिन हमारा रिक्वरी रेट अच्छा है, हमारी मृत्यु दर भी बहुत कम है। भारत में वैक्सीन पर 4-5 कंपनियां काम कर रही हैं ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आ जाएगी।

आपको बता दें कि हाल ही में डॉ गुलेरिया का कहना है कि कोरोना न सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि इसके साथ ही शरीर के दूसरे अंग जिनमें किडनी, हार्ट और दिमाग पर भी हमला कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हम मान रहे थे कि सिर्फ कोरोना फेफड़ों को संक्रमित कर रहा था लेकिन अब ये और अधिक खतरनाक हो गया है।

डॉ गुलेरिया ने कहा कि अब कोरोना बेहद खतरनाक हो गया है। पहले ये सिर्फ निमोनिया की तरह शरीर को नुकसान पहुंचाता था लेकिन अब मरीजों का खून भी जमने लगा है जिससे फेफड़े और हार्ट बंद होने लगे हैं और मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है।

Latest News

World News