Trending News

गर्मियों में स्टाइलिश और कूल लुक चाहिए तो ट्राई करें ये आउटफिट्स

[Edited By: Admin]

Thursday, 4th March , 2021 02:43 pm

नई दिल्ली-फाल्गुन का महीना शुरू हो चुका है। इसी के साथ सर्दी का असर काफी कम हो गया है और गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। बदलते मौसम के साथ फैशन का ट्रेंड भी बदल जाता है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं।

वहीं कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियां की बात करें तो वे कम्फर्ट और स्टाइल दोनों को साथ लेकर चलती हैं। यहां जानिए गर्मियों के फैशन ट्रेंड्स के बारे में, जो आरामदायक होने के साथ कूल और स्टाइलिश लुक देंगे।

क्लोट्स और क्रॉपटॉप : क्लोट्स और क्रॉपटॉप को लड़कियां काफी पसंद करती हैं। क्लोट्स घुटने से थोड़े लंबे होते हैं, साथ ही हल्के और ढीले होने के कारण आरामदायक भी रहते हैं। क्रॉपटॉप के अलावा इन्हें स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं।

प्लाजो और टॉप : गर्मियों के मौसम में प्लाजो से बेहतर कुछ नहीं। ये आपके पैरों को टेनिंग से भी बचाता है, साथ ही आरामदायक भी होता है।प्लाजो को क्रॉपटॉप, टीशर्ट या कुर्ती के साथ कैरी किया जा सकता है।

स्पेगिटी और शृग : जींस, प्लाजो, क्लोट्स, स्कर्ट वगैरह के साथ इन दिनों कलरफुल प्लेन और प्रिंटेड स्पेगिटी भी चल रही है। इनके ऊपर राजस्थानी प्रिंट वाली या किसी और लेटेस्ट डिजायन की शृग कैरी कर सकती हैं। ये काफी कूल लगेगी।

हॉफ हॉल्टर नेक टॉप : हॉफ हॉल्टर नेक टॉप काफी स्टाइलिश लगते हैं। इन्हें जीन्स या स्कर्ट के साथ कैरी किया जा सकता है। आप इसे ऑफिस के अलावा हैंग आउट या पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। लेकिन इसके साथ नेकपीस कैरी न करें।

पेप्लम टॉप : अगर आपका पेट निकला हुआ है और आप इसे छिपाना चाहती हैं तो आप पेप्लम टॉप कैरी कर सकती हैं। आरामदायक होने के साथ ये काफी ट्रेंडी लुक देते हैं। इन्हें पैरलर के साथ कैरी किया जा सकता है।

स्कर्ट और डेनिम जैकेट : स्कर्ट के साथ कट स्लीव टॉप और डेनिम जैकेट को ओपन करके भी पहन सकती हैं। इसके साथ पैरों में बूट या हाई हील्स वाली फुटवियर पहनें। इससे आपका लुक स्टालिश नजर आएगा।

बलून स्लीव वाला नॉटेड टॉप : गर्मियों में हल्के रंग ही अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप डेनिम प्लाजो, जीन्स या शॉर्ट स्कर्ट के साथ बलून स्लीव वाला नॉटेड टॉप ट्राई कर सकती हैं।

Latest News

World News