ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 9 मार्च रविवार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे होगा, साल 2000 में दोनों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमे न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।

खास बात ये है कि भारतीय टीम पूरी तरह से लय मे है और अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में उसने एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं, न्यूजीलैंड को सिर्फ एक मैच में हार मिली। वह मैच भी उसने भारत के खिलाफ हारा था। ऐसे में फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम पर भरोसा जताया है, दुबई में कल खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, “ट्रॉफी भारत आएगी। रोहित ने टीम का अच्छा नेतृत्व किया। विराट बहुत अच्छा खेल रहे हैं…टीम को उसी संयोजन के साथ खेलना चाहिए…
फाइनल मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, “हम सभी चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में आए…मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई बदलाव होगा और मुझे उम्मीद है कि परिणाम भी वही होगा, परिणाम भारत के पक्ष में होगा…
कांग्रेस सांसद और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच पर कहा, “मैं समझता हूं कि टीम इंडिया जिस तरह खेलती हुई आई है… वह सबसे योग्य टीम है। खिलाड़ियों में पूरा आत्मविश्नास है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे कल का मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन बनेंगे।