भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है, रविवार को खेले गए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले मे भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा, पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर मे 251 रन बनाए थे। इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे नजर आए. न्यूजीलैंड को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल में 4 विकेट से हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया की शान विराट कोहली मैदान पर स्टंप्स के साथ डांडिया खेलते नजर आए. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
मैच मे कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन जैसे ही रवींद्र जडेजा ने जीत चौका लगाया वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया और खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के बाहर ही बैठे दहाड़ते दिखे, सबसे पहले उन्होंने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर पर कूदकर उन्हे गले लगाया. फिर, वे भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर के पास गए और उन्हें गले लगाया और अपनी खुशी जाहिर की.
इतना ही नही जीत के साथ ही पूरा भारतीय खेमा मैदान में उतर आया. सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए और अनुभवी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर जीत का भरपूर आनंद उठाया. डांडिया खेलने के बाद कोहली कोहली और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को गले लगाया और कैमरे के सामने पोज भी दिए. रवींद्र जडेजा,अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ‘गंगनम स्टाइल’ डांस करते नजर आए. जडेजा ने हेड कोच गौतम गंभीर को भी गोद में उठा लिया, जबकि भारत और न्यूजीलैंड के खेमे ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया।