आज यानी 6 फरवरी भारत और इंग्लैंड के बीच से नागपुर में वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले वनडे मैच मे टाॅस जीकर इंग्लैंड के कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर ही सिमट गई. भारत को अब जीत दर्ज करने के लिए 249 रन बनाने होंगे। आपको बता दें इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है।
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर और जैक बेथेल ने अर्धशतक लगाया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 और हर्षित राणा ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.
इंग्लैड टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे बेन डकेत और फिल साल्ट दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर 3 रन लेने के फिराक मे फिल साल्ट चुस्त प्लेयर श्रेयस अय्यर के हाथों रनआउट हो गए. इसके बाद हर्षित राणा ने एक ही ओवर में टीम को 2 बड़ी सफलता दिलाई.
बता दें पहले उन्होंने बेन डकेट को आउट किया, फिर हैरी ब्रूक को चलता किया. बेन डकेट ने 29 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैरी ब्रूक खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद इंग्लैंड का 4 विकेट जो रूट के रूप में गिरा. वे सिर्फ 31 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।
टीम इंग्लैंड का स्क्वाड
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर।