ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा- ‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। भारत ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से लगातार 11 टॉस गंवाए हैं।
खास बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बांग्लादेश से कभी मैच नहीं हारा है। ऐसे में टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की नज़रें इस मैच को जीत इतिहास रचने पर होंगी।
भारत की प्लेइंग-11 में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी हो चुकी है और युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया। भारतीय टीम आखिरी बार आईसीसी ( ICC) इवेंट (वनडे या टी20I) में चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में शाकिब अल हसन के बैगर उतरी थी। आपको बता दें दुबई के इस मैदान पर भारत ने कुल 6 वनडे खेले है, जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। यह आंकड़े बांग्लादेश की टीम का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को मात दी।
भारत की प्लेइंग इलेवन:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान