चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे होगा, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा वनडे में लगातार 14वां टॉस हार गए हैं। मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल का महामुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। एक ओर रोहित शर्मा की टीम लगातार 3 मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंची है, तो दूसरी ओर एक ऐसी टीम है जिसके पास के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद भी वह खतरनाक है। खासकर ऑस्ट्रेलिया का नॉकआउट के मुकाबलों में उसका प्रदर्शन टीम के रूप में काफी प्रभावशाली होता है।
भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत से मैदान मे उतरेगी, ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी।भारतीय टीम के पास वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला चुकाने का भी एक सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार प्लेयर चोट या फिर अपने निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, फिर भी टीम काफी मजबूत और दमदार है. इसी टीम ने ग्रुप चरण में 350 से अधिका का रन चेज कर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, जैक फ्रेजर मैगर्क/कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।