आखिर समाज को हो क्या गया है एक के बाद एक, भयानक वारदात सामने आ रही है जिसे सुन कोई भी सन्न हो जाए आखिर क्यों न हो, दुनिया के सबसे भरोसेमंद रिश्तों मे से एक पति-पत्नी का रिश्ता जिसकी कई मिसाले दी जाती रही है लेकिन अब माहौल कुछ ऐसा है कि इस रिश्ते को भी कलांकित होना पड़ा, बीते दिनों का मेरठ हत्या कांड ने पति-पत्नी के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए है।
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से अभी उभर नहीं पाए थे कि एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया. यहां पहले पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हैवानियत के साथ हत्या कर दी. लेकिन सिर्फ पति की हत्या करने के चैन नहीं मिला तो लाश को 10 बार एक जहरीले सांप से कटवा दिया. इस पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। जिसे सुन सभी हैरान है।
पहले तो पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। सांप ने युवक को 10 बार डसा। वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने चली गई। सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी। उसके हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। शरीर पर सांप के डसने के निशान देखकर परिजन को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है। बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पहले पत्नी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बॉयफ्रेंड का नाम बताया। फिर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया। मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है।
परिजनों के मुताबिक अमित कश्यप रोजाना की तरह शनिवार को काम करके रात 10 बजे घर लौटा। खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। अमित आमतौर पर सुबह ही जल्द ही जाग जाता था। जब वह नहीं उठा, तो करीब साढ़े 5 बजे घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे। वहां देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा। घर वालों ने उसे हिलाया, तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला। इस पर घरवालों ने घबराकर शोर मचा दिया। साथ ही सांप को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया। वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. मगर, अमित के परिजनों को संदेह था. उन्होंने पुलिस से अमित की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम करने की मांग की।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पहले अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप का नाम बताया। पुलिस ने आगे बताया शुरुआत में दोनों आरोपी ने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
मेरठ सौरभ हत्याकांड
मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान ने किसी थ्रिलर वेब सीरीज की तरह इस हत्या कांड को अंजाम दिया मगर सबसे ज्यादा अफसोस और तकलीफ उस मासूम बेटी के लिए हो रही है जिसका कोई गुनाह नहीं 6 साल की प्यारी सी बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया और मां भी जेल में। चंद दिन पहले बिटिया ने अपने मां-बाप के साथ अपने जन्मदिन का मनाया था यही उनके परिवार का एक साथ आखिरी वीडियो भी है मेरठ के सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी लंदन में काम करने वाले सौरभ अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आए थे इसी दौरान सौरभ राजपूत की 4 मार्च को हत्या कर दी गई पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में गीले सीमेंट के नीचे दबा दिया सौरभ की मां रेणु देवी ने बताया कि 6 साल की बेटी पड़ोसियों से बार-बार कह रही थी कि पापा ड्रम में है