महाकुंभ का आज 16वां दिन है। कुंभ मेला में लगातार भक्तों की भारी भीड़ बढती ही जा रही है। साधु-संतों समेत सभी श्रद्धालु संगम पहुंच चुके है। मौनी अमावस्या का महास्नान बुधवार को है, लेकिन इससे पहले ही आज मंगलवार को 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मेले मे श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रातभर सभी विभागों के अफसरों ने कई राउंड मीटिंग की। भीड़ को कैसे संभालेंगे। सुरक्षा में क्या चुनौती आ रही है, उसका समाधान कैसे होगा। इन्हीं मुद्दों पर मंथन हुआ।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में रोजाना लाखों की तादाद मे भक्त स्नान करने आ रहे है। महाकुंभ तक पहुचने वाली सड़क, गलिया, दुकानों मे भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कल, 29 जनवरी – मौनी अमावस्या महाकुंभ 2025 का दूसरा अमृत स्नान है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 10 टोल 30 जनवरी तक कर मुक्त रहेंगे। इसके अलावा वसंत पंचमी के लिए भी 1 फरवरी रात आठ बजे से 4 फरवरी रात 8.00 बजे तक तक टोलों पर टैक्स लगाया जाएगा। यह व्यवस्था नवाबगंज, हंडिया, सोरांव, कोखराज, सहसों, उमापुर, लालानगर, रामनगर घसियारी, मुंगारी, व हररो टोल प्लाजा पर लागू रहेगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के मुख्य परियोजना प्रबंधक पंकज मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी से ही लगभग एक करोड़ यात्री रोजाना महाकुंभ में आने लगे हैं. इतनी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों के लिए विशेष योजना और कुछ प्रतिबंध लागू किये हैं. ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या से एक दिन पहले और दो दिन बाद तक लागू रहेंगे.
मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर उम्मीद से अधिक लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। महाकुंभ मे 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के खास मौक पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है। मौनी अमावस्या के मौके पर भारतीय रेलवे और यूपी परिवहन निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 8 हजार बसे, 150 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, प्रयाग, रामबाग से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। वहीं, UP रोडवेज के रिकॉर्ड 8 हजार बसों में से सात हजार की आवाजाही प्रदेश के सभी जिलों में होगी। आपको बता दें 1 हजार बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। हर चार मिनट पर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो यात्रियों की राह को आसान करेंगी। मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान हैं, इसमें ट्रेन से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आने वाले है।