यूपी मे ठंड ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है लोग ऐसी भीषण ठंड से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे है। यूपी के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिखाई दिया. वहीं, घने कोहरे को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना है.
आपको बता दें ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है कानों मे टोपा, गले मे मफलर लगाने के बाद भी इस कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। इतना ही नहीं, घर में भी ब्लोवर और रूम हीटर जलाकर अपने आपको किसी तरह से ठंड से बचा रहे हैं।
आलम ये है कि शहर की सुबह घने कोहरे में लिपटी रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले 3 से 4 दिनों में यूपी के अलग अलग जिलों में तापमान में और कमी आएगी। अनुमान है कि 10 जनवरी के बाद धीरे-धीरे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके अलावा 11 और 12 जनवरी को भी यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.
गुरुवार को यूपी के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिखाई दिया. वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बरेली, रामपुर समेत अन्य कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर तनी दिखी. वहीं, कुछ इलाकों में रात के समय भी कोहरा छाया रहा.