प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह इन दिनों सुर्खियो मे बने हुए है, जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि कुछ देर बाद उसको जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस को उसके पास से गांजा मिला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बीते दिनों नोएडा के एक चैनल में बाबा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क स्थित क्लासिक होटल में पहुंची शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा के पास से गांजा बरामद होने पर उन्हें हिरासत में लिया था. बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया साइट पर सुसाइड की धमकी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
जयपुर के शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ (SHO) राजेंद्र गोदारा ने IIT बाबा पर कहा, “… हमें जानकारी मिली थी कि ये (IIT बाबा) अभय सिंह ग्रेवाल आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने (IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है… गांजा पीना और रखना अपराध है। NDPS एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर वह ज़प्त किया गया और मौके पर उन्हें(IIT बाबा) गिरफ्तार किया गया। क्योंकि गांजा काफी कम मात्रा में पाया गया था तो उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया… तहकीकात में जब भी जरूरत पड़ेगी तो वापस उन्हें हाजिर होना पड़ेगा…”
इस मामले में अभय सिंह उर्फ (IIT बाबा) का कहना है कि ‘थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर FIR केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है।’ मामले में एनडीपीएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
कौन हैं (IITian) बाबा
बाबा अभय सिंह ग्रेवाल हरियाणा के झज्जर जिले के मूल निवासी हैं. उनके पिता अधिवक्ता हैं और झज्जर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं. उनके पिता करण ग्रेवाल की मानें तो अभय सिंह ग्रेवाल बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थे. अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी (IIT) के एग्जाम की कोचिंग ली और मुंबई आईआईटी IIT से कोर्स किया.