दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां चाणक्यपुरी इलाके में इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अधिकारी ने एक बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया, उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है।
दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि वह काफी दिन से परेशान थे। मृतक की पहचान जितेन्द्र रावत के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है,
घटना आज सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है, आईएफएस (IFS) अधिकारी जितेंद्र रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी मां के अलावा पत्नी और 2 बच्चे हैं जो देहरादून में रहते हैं. पुलिस का कहना है कि IFS अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। उन्होंने आज सुबह इमारत से कूदकर जान दे दी। वह चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसाइटी के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे।
हालांकि अभी आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चला है। पुलिस की जांच के बाद ही आईएफएस अधिकारी की मौत का कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।