Trending News

कोरोना महामारी से बचना है तो घर पर रोज हवन करें- हेमामालिनी- देखे वीडियो

[Edited By: Vijay]

Sunday, 6th June , 2021 01:51 pm

कोरोना के प्रभावी इलाज के मुद्दें पर मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलिवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बड़ा दावा किया है। हेमा मालिनी का कहना है, 'घरों में 'हवन' करने से महामारी से बचा जा सकता है। हवन से कोरोना वायरस समेत दूसरी बीमारियों से व्यक्ति की रक्षा होती है और वातावरण शुद्ध होता है।'

                                   

शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक वीडियो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में ही 'पर्यावरण को शुद्ध' करने के लिए हवन करें और खुद को कोरोना जैसी कई बीमारियों से भी बचाएं। सांसद ने हवन के लिए उनकी ओर से उपयोग की जाने वाली सामग्री- नीम के पत्ते, घी, लौंग, सरसों, नमक और लोबान का भी जिक्र किया गया।
कई साल से हवन कर रहीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा, 'मैं पूजा करने के बाद कई सालों से ऐसा कर रही हूं। महामारी के बाद से इसे दिन में दो बार करना शुरू कर दिया। यह न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि कोरोना जैसी बीमारियों को दूर रखने के साथ ही शुद्धता की भावना भी देता है।'

Latest News

World News