Trending News

जरूरत में किसी की मदद करना अपराध है तो मैं ये बार-बार करूंगी'-प्रियंका गांधी वाड्रा

[Edited By: Vijay]

Saturday, 15th May , 2021 03:21 pm

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की तस्वीरें शेयर करते हुए यूपी सरकार के दावों को कोरा बताया है। प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, 'यूपी सरकार के दावे, बैठकें और घोषणाएं सब कोरे हैं। आम लोगों को एंबुलेंस जैसी बेसिक सुविधा तक नहीं मिल रही है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जब हॉस्पिटल बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है। मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन- रात इस काम को कर रहा है और करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि 'अगर जरूरत में किसी की मदद करना अब अपराध है तो मैं ये बार-बार करूंगी। मेरे विचार से जब लोग दवा की तलाश में और हवा के लिए हांफते हुए मरते हैं तो चुपचाप देखना और कुछ न करना कहीं अधिक बड़ा अपराध है।'

 

 

Latest News

World News