भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे ने हाल ही में जेंडर चेंज करवाया और आर्यन से अनाया बांगर बन गए। लड़का से लड़की का सफर तय करने वाले संजय बांगर के बच्चे ने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि जेंडर चेंज किए जाने के बाद उन्हें काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ा।
बता दें वे पिछले साल तक एक लड़का थे. मगर हार्मोन इश्यू के चलते उन्होंने अपना जेंडर चेंज करावाया फिर वे आर्यन से अनाया बन गई. जेंडर चेंज होने के बाद काफी लंबे समय बाद वह भारत लौटी हैं. जिसके बाद उन्होंने लड़का से लड़की बनने के पीछे की हैरान कर देने वाली कहानी साझा की है. यही नहीं उन्होंने इस बीच आई परेशानियों को भी उजागर किया है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए है कि उनके बारे में जानने के बाद कुछ खिलाड़ी उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते थे, वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि एक क्रिकेटर ने उन्हें अपने साथ सोने का भी ऑफर दिया। अनाया ने बताया, ‘जब मैं देश में थी तब मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी दिक्कतों के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं। उन्होने आगे कहा कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेजी हैं। एक व्यक्ति मेरे साथ गाली-गलौच करता था। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। फिर वही व्यक्ति मेरे पास आकर बैठता था और मेरी तस्वीरें मांगता था।
पिता ने मुझे फैक्ट्स से अवगत कराते हुए कहा था मेरे लिए क्रिकेट में जगह नहीं हो सकती। इसलिए मैंने सोचा कि मैं खुद के लिए स्टैंड लूं। मुझे आत्महत्या का भी ख्याल आया, क्योंकि मुझे लगा कि सभी मेरे खिलाफ है उन्होने आगे कहा मैं मतलब क्या करूं क्योंकि मेरी फीलिंग्स हैं और जो मैंने अलाइनमेंट के लिए फैसला लिया, वो करने के बाद मेरे लिए सिस्टम में कहीं जगह नहीं हैं। यहां टिकने के लिए मेरे पास बेसिक राइट्स नहीं हैं।
अनाया ने कहा, ‘जब छोटी थी तब मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े निकालती थी और फिर उसे पहनती थी। उसके बाद मैं खुद को शीशे में देखते हुए कहती कि मैं एक लड़की हूं और मैं यही बनना चाहती हूं। अनाया ने बताया, ‘मैंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ मशहूर क्रिकेटरों के साथ खेला है, लेकिन मैं अपने बारे में सब कुछ छुपाकर रखती थी, क्योंकि मेरे पिताजी का देश में क्रिकेट की दुनिया में जाना-पहचाना नाम था। इसलिए मैं किसी से कुछ नहीं बताती थी। बता दें अनाया का क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला सका। वे मुंबई में क्लब क्रिकेट खेल चुकी हैं। इसके साथ ही मैनचेस्टर इंग्लैंड में रहते हए काउंटी क्लब के लिए भी मैच खेले हैं। उन्होंने एक मैच में 145 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता संजय बांगर से ही ली। अनाया मुंबई क्रिकेट एसोसिशन से जुड़ी थीं।