दौर ऐसा चल रहा है कि सबसे भरोसेमंद रिश्तों मे से एक पति-पत्नी का रिश्ता जिसकी कई मिसाले दी जाती रही है लेकिन अब माहौल कुछ ऐसा है कि इस रिश्ते को भी कलांकित होना पड़ा, बीते दिनों का मेरठ हत्या कांड हो या औरैया हत्याकांड हो सबने पति-पत्नी के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए है अब तो खुद बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने भी तंज कसते हुए कह डाला की नीले ड्रम से सारे पति डरे हुए है भगवन कृपा है हमारी शादी नही हुई है। ऐसी घटनाओं की फैहरिस्त मे एक और घटना जुड़ गई। चलिए आपको बताते है।
कर्नाटक के बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है जिसे सुन लोगो की रूंह कांप जाएगी, समय ऐसा चल रहा है जिससे पूरा समाज डरा हुआ है खासकर पति-पत्नी जोकी एक दूसरे के जीवन साथी होते है साथ जीने मरने की कसमें खाते है ये कैसा दौर है जो एक पति अपनी ही पत्नी से डर कर रह रहा है और एक पत्नी अपने ही पती से डर कर रह रही है। इन सबके बीच बेंगलुरु की घटना बताते है जहां बुधवार को एक पति ने पत्नी की हत्या की, उसकी लाश को सूटकेस में भरा और बाथरूम में छोड़कर भाग गया। पुणे पहुंचकर उसने अपने ससुरालवालों को फोन करके मर्डर की जानकारी दी। आरोपी भागकर पुणे गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तो महिला का शव सूटकेस में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर चाकू के निशान थे।

हालांकि पुलिस ने आरोपी को पुणे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राकेश राजेंद्र खेडेकर बताया जा रहा है। वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है। मृतक महिला राकेश राजेंद्र की पत्नी का नाम गौरी अनिल सांबरेकर है। वह मास मीडिया में ग्रेजुएट थी और नौकरी की तलास कर रही थी। दोनों एक महीने पहले ही बेंगलुरु के दोड्डकम्मनहल्ली में किराए के मकान में अपनी गुजर-बसर कर रहे थे। यह जगह हुलिमावु के पास है।
जांच में पता चला है कि राकेश ने गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे अपने मकान मालिक को फोन किया था। उसने मकान मालिक को बताया कि उसने पिछली रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शहर छोड़ दिया है। उसने मकान मालिक से पुलिस को इस बारे में बताने और उसके परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए कहने को कहा। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे और ऐसी खबरें थीं कि झगड़े के दौरान उसने राकेश राकेश राजेंद्र पर शारीरिक हमला भी किया था। 26 मार्च को एक गरमागरम बहस इतनी बढ़ गई कि राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका गला काट दिया। इसके बाद उसने उसकी लाश को एक सूटकेस में भरकर बाथरूम में छोड़ दिया और पुणे भाग गया। पुलिस ने आगे कहा कि वे मुंबई से बेंगलुरु आए थे, दोनों एक महीने पहले ही बेंगलुरु के दोड्डकम्मनहल्ली में किराए के मकान में रहते थे पुलिस के यह भी बताया की आरोपी राकेश हत्या करने के बाद भाग गया था। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र में तब पकड़ा जब वह अपनी कार से पुणे जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे बेंगलुरु वापस लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, राकेश ने गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे मकान मालिक को फोन किया और हत्या की जानकार दी। राकेश ने मकान मालिक को बताया कि पिछली रात उसने अपनी पत्नी की हत्या की और शहर छोड़ दिया। राकेश ने पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ मृतक के परिवार को सूचित करते हुए अंतिम संस्कार करने के लिए कहा। फोन पर हत्या के बारे में जानकारी मिलने के बाद मकान मालिक कमरे की तरफ गए तो कमरा बाहर से लॉक था। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। हुलिमावू पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। पुलिस को गौरी की शव एक ट्रॉली सूटकेस से बरामद हुआ।
औरैया हत्याकांड
यूपी के औरैया मे जहां शादी के 14 दिन बाद 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करवा दी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किलर को 2 लाख की सुपारी दी। दुल्हन ने मुंह दिखाई में मिले रुपए और गहने बेचकर एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया, लोग आखिर सोचने पर मजबूर है कि आखिर नई नवेली ने अपने ही पति की हत्या क्यों करवा दी। पुलिस ने सोमवार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। शूटरों ने 19 मार्च को दिलीप पर कन्नौज के उमर्दा में हमला किया। मारपीट के बाद सिर में गोली मारकर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां 2 दिन जिंदगी-मौत से जूझने के बाद 21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।
मेरठ सौरभ हत्याकांड
मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान ने किसी थ्रिलर वेब सीरीज की तरह इस हत्या कांड को अंजाम दिया मगर सबसे ज्यादा अफसोस और तकलीफ उस मासूम बेटी के लिए हो रही है जिसका कोई गुनाह नहीं 6 साल की प्यारी सी बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया और मां भी जेल में। चंद दिन पहले बिटिया ने अपने मां-बाप के साथ अपने जन्मदिन का मनाया था यही उनके परिवार का एक साथ आखिरी वीडियो भी है मेरठ के सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी लंदन में काम करने वाले सौरभ अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आए थे इसी दौरान सौरभ राजपूत की 4 मार्च को हत्या कर दी गई पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में गीले सीमेंट के नीचे दबा दिया सौरभ की मां रेणु देवी ने बताया कि 6 साल की बेटी पड़ोसियों से बार-बार कह रही थी कि पापा ड्रम में है